निगोही /शाहजहाँपुर संवाददाता अनिल कुमार – थाना क्षेत्र निगोही के ग्राम कबीरपुर झोतूपुर के जंगल में एक छुट्टा सांड को कुल्हाड़ी मारकर घायल करने की थाना निगोही में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार थाना निगोही द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई । दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना निगोही पर मुअसं 006/2025 धारा 325 भा0 न्याय सं0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना की जा रही है बताते चलें कि निगोही पशु चिकित्सालय के फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार इस हादसे की सूचना पाकर उस स्थान पर पहुँचे और घायल सांड पर अज्ञात द्वारा प्रहार करने और उसे छोड़कर भागने से तड़प रहे सांड के शरीर में फंसी कुल्हाड़ी को निकाला और उपचार किया ।