मैनपुरी- बिछवा थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं पुलिस में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गांव करीमगंज निवासिनी सरोज पत्नी अमर सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उसे व उसके पति अमरनाथ को उसके जेठ पंकज जिठानी उर्मिला ने मारपीट कर घायल कर दिया है वहीं दूसरी पक्ष से उर्मिला पत्नी पंकज ने तहरीर देते हुए बताया कि उसे वह उसके पति को उसकी देवरानी सरोज वह देवर अमरनाथ ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस में मामले में उक्त चारों लोगों को गिरफ्तार किया है।