मोहनलाल ने चक मार्ग पर अवैध कब्जा को हटाए जाने की लगाई गुहार
मिल्कीपुर / अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर में दबंगों द्वारा किए गए चक मार्ग पर अवैध कब्जा को हटाए जाने की गुहार लगाया मोहनलाल।मोहनलाल पुत्र भोलानाथ ग्राम हरखपुर चंदौरा निवासी ने तहसील दिवस ,थाना दिवस ,मिलाकर अब तक लगभग डेढ़ सौ शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन दबंगो पर अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही ग्राम पंचायत हरखपुर में मोहम्मद जहीर ,मोमिना, व उस्मान ने अपने दबंगई के बल पर चकमार्ग पर कब्जा कर लिया है गाटा संख्या 207 ,गाटा संख्या 208 क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन के दौरान स्पष्ट किया है कि दबंगों का चकमार्ग पर अवैध कब्जा है । शिकायतकर्ता मोहनलाल का आरोप है दबंगो और राजस्व कर्मी की साठंगांठ से कार्यवाही नही हो रही है शिकायतकर्ता मोहनलाल ने अब तक डेढ़ सौ शिकायतों का जिक्र करते हुए अधिकारियों से संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में अपनी शिकायती पत्र पुनः प्रस्तुत किया तहसील संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर में एडीएम ने तत्काल प्रभाव से राजस्व निरीक्षक को 3 दिन के अंदर चक मार्ग खाली कराए जाने का आदेश दिया अब यह देखना है की उच्च अधिकारी का आदेश में लीपापोती होती है या चक मार्ग कब्जा मुक्त कराया जाता है।