indiatimes7.com

Homeमैनपुरीजिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा उपचुनाव हेतु एम.सी.सी. मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा उपचुनाव हेतु एम.सी.सी. मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट टीम का गठन किया

मैनपुरी – जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 110-करहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु एम.सी.सी. मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट टीम का गठन किया गया है। गठित टीम में उप जिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, खंड विकास अधिकारी करहल नवनीत कुमार गौतम एवं सुखवीर सिंह एस.डी.ओ. को विधानसभा करहल के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र करहल, कुर्रा, बरनाहल, घिरोर, औंछा, कोतवाली मैनपुरी एवं दन्नाहर में आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है।
उन्होने बताया कि तहसीलदार आनंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार भाटी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नरेंद्र सिंह, वन दरोगा राजवीर सिंह, एस.डी.ओ. सुखबीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लेखराज भारती को थाना करहल, कुर्रा क्षेत्र हेतु, नायब तहसीलदार करहल संतोष कुमार राजौरिया, प्रभारी निरीक्षक कुर्रा अरविंद सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बरनाहल उमेश बाबू, एस.डी.ओ. बरनाहल सुधीर कुमार को बरनाहल थाना क्षेत्र हेतु एवं उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप, सहायक विकास अधिकारी पंचायत घिरोर राम कुमार, प्रभारी निरीक्षक औंछा अनूप चौहान, वन दरोगा घिरोर राजेश, एस.डी.ओ. घिरोर निजामुद्दीन, अधिशाषी अधिकारी घिरोर देवकी नन्दन को घिरोर, औंछा, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार निराला, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, सहायक विकास अधिकारी जय कुमार सक्सैना, वन दरोगा राजीव कुमार प्रथम को कोतवाली मैनपुरी, दन्नाहार क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराने हेतु तैनात किया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दैनिक रूप से रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से सूचना प्रेषित कराना सुनिश्चित करें तथा सम्पूर्ण 110-करहल विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र की संकलित सूचना निर्वाचन कंट्रोल रूम, जिला निर्वाचन कार्यालय को सायं 05 बजे तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular