indiatimes7.com

Homeहरिद्वारजिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम ’’सरकार जनता...

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम ’’सरकार जनता के द्वार’’ अंतर्गत कन्या इंटर कॉलेज में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी

हरिद्वार/बुग्गावाला ( संवाददाता मोनी सैनी)जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम ’’सरकार जनता के द्वार’’ के अन्तर्गत विकासखंड व तहसील भगवानपुर के ग्राम पंचायत नौकरा ग्रंट बुग्गावाला में स्थित कन्या इंटर कॉलेज में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी इस दौरान सैकड़ो लोगों ने लिखित और मौखिक अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही जिला अधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या के निवारण के लिए निर्देशित करते रहे। इस दौरान बिजली पानी सड़क, नाली, स्वास्थ्य, राजस्व, समाज कल्याण और वन विभाग से संबंधित समस्याएं सबसे अधिक आई अगर कोई विभाग समस्याओं की शिकायत से बचा तो वह लोनिवि विभाग था। समस्याओं के निवारण के लिए जिलाधिकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते रहे जो विभागीय अधिकारी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे उनकी अनुपस्थिति दर्ज कर कारण बताओं नोटिस की प्रक्रिया जारी की गई। समाज कल्याण ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और वन विभाग से संबंधित समस्याओं के मामले सबसे अधिक है। हालांकि इस दौरान आसपास की ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे लेकिन उन्हें सिर्फ उनकी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र ही देने की अनुमति थी माइक पर अपनी समस्या बताने की अनुमति नहीं मिली उनके लिए जिलाधिकारी ने अलग से कार्यक्रम कर समस्या को सुनने का भरोसा दिया। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार जनता के द्वार के तहत आपकी समस्याओं के समाधान अधिकारी गांवों का भ्रमण कर रहे हैं तथा आपके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं की मॉनिटरिंग शासन द्वारा भी की जा रही है। इस दौरान डीएम के साथ जिले और तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों सहित क्षेत्र संबंधित विभाग के अधिकतर अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular