स्टांप कमी के वादों के निस्तारण की प्रगति सुधारी जाए, धारा-80 के वादों के निस्तारण में न हो विलंब-जिलाधिकारी
मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर, विद्युत, स्टांप एवं निबंधन, परिवहन, अलोह खनन, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग के राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें, वाणिज्य कर, विद्युत, स्टांप एवं निबंधन, वन विभाग में मासिक, क्रमिक लक्ष्यों के सापेक्ष वसूली की प्रगति संतोषजनक नहीं है, संबंधित विभाग के अधिकारी प्रवर्तन कार्य बढ़ाकर वसूली की प्रगति सुधारें, उप जिलाधिकारी लंबित आर.सी. की वसूली में तेजी लाएं, बड़े बकायादारों से बकाया राशि की वसूली प्राथमिकता पर की जाए। उन्होंने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की वसूली की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति बेहद निराशाजनक है, सहायक महा निरीक्षक निबंधक इस ओर ध्यान दें, बैनामा स्वीकार करते समय विक्रेता से धनराशि प्राप्त होने की जानकारी की वीडियोग्राफी करायी जाए, ऐसे बिलेख जिसमें रू. 20 हजार से अधिक धनराशि का नकद लेन-देन दर्शाया गया हो, को स्वीकार न किया जाए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्टांप कमी जांच के बड़ी संख्या में बैनामें तहसीलों में लंबित हैं, तहसील सदर में 100, करहल में 105, किशनी में 99, भोगांव में 38, घिरोर में 22 एवं कुरावली में 02 बैनामें जांच हेतु शेष है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित बैनामों की जांच प्राथमिकता पर कर रिपोर्ट उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने कहा कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन, जी.एस.टी., विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति ठीक न होने के कारण उक्त विभाग बी-कैटागरी में हैं, नगर निकायांे में गृहकर, जलकर, लाइसेंस शुल्क की वसूली में नगर पंचायत बेवर, करहल, कुरावली, घिरोर की स्थिति भी ठीक नहीं है, नगर पंचायत करहल द्वारा गत् वर्ष के सापेक्ष 09 लाख 48 हजार की कम वसूली की है, अधिशासी अधिकारी करहल बैकलॉग की पूर्ति कर वसूली की स्थिति सुधारंे अन्यथा उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही होगी। उन्होंने बांट-माप की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति पर संतोष व्यक्त किया, बांट-माप निरीक्षक ने बताया कि मंडी के आढ़तियांे द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों का सत्यापन नहीं कराया जा रहा है, जिस पर उन्होंने सचिव मंडी से कहा कि आढ़तियों से समन्वय स्थापित कर बांट-माप विभाग के माध्यम से मंडी में कैंप आयोजित कराकर आढ़तियों से इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों का सत्यापन करने में सहयोग करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग में संचालित एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार के न्यायालयों पर प्रभावी नियंत्रण रखें, राजस्व वादों के निस्तारण के प्रति शासन बेहद गंभीर है, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार निर्धारित दिवस पर अपने न्यायालय में बैठकर वादों को अवश्य सुनें, पुराने वादों पर जल्दी-जल्दी तिथियां निर्धारित कर उनको निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर, उप जिलाधिकारी करहल, किशनी, कुरावली द्वारा दायरा के अनुसार वादों का निरस्तरण नहीं किया जा रहा है, अभी तहसीलदार सदर के यहां 02, उप जिलाधिकारी सदर के यहां 01, उप जिलाधिकारी करहल के यहां 06 वाद 05 वर्ष से अधिक समय से लंबित है। उन्होंने सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि दायरा के अनुसार वादांे का निरस्तरण करें, धारा-80 का कोई भी वाद निर्धारित समय-सीमा के बाद अनिस्तारित न रहे। उन्होंने कहा कि नामांतरण के प्रकरण में बेवजह देरी न की जाए, नामांतरण सिर्फ भू-राजस्व की देयता निर्धारण हेतु होना है यदि विक्रेता का नाम खतौनी में है और उसने जो अंश बेचा है, उस पर काबिज है तो तत्काल नामांतरण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. में भी तहसील करहल, घिरोर, कुरावली की स्थिति संतोषजनक नहीं है जिस कारण जनपद की रैंक में सुधार नहीं हो पा रहा है, संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण पर ध्यान देकर रैंक सुधारें।बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय मल्ल, राजस्व अधिकारी अंजलि सिंह, डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, किशनी, घिरोर, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज द्विवेदी, राम नारायण, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप, डिप्टी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगदीश प्रसाद दीक्षित, प्रशासनिक अधिकारी हरेंद्र कुमार, समस्त तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, कलैक्ट्रेट के विभिन्न अनुभाग प्रभारी आदि उपस्थित रहे।