indiatimes7.com

Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से संवाद कर फीडबैक लिया

जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से संवाद कर फीडबैक लिया

मैनपुरी – न्यू गाडीवान नि. राम प्रकाश सेवा निवृत्त सैनिक ने दि. 05 अक्टूबर को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि दि. 28 नवम्बर 2011 को पत्नी साधना देवी के नाम एक प्लॉट नगला पीपर धारऊ मौजा औंछा में खरीदा था, प्लॉट की नीव भी भरी हुयी थी। दि. 16 सितम्बर को न. अनी नि. जय प्रकाश शाक्य, विनीता देवी, शिवम कुमार, अमित कुमार ने भरी हुई नीव को तोड़़ने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस के जाने के बाद 50-60 लोगों ने धमकाया व जयप्रकाश, उनके पुत्रों ने जाति सूचक गालियां दीं, विपक्षीगणों द्वारा प्लॉट पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
उक्त शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा अपनी आख्या में अवगत कराया गया कि उक्त प्लॉट पर कब्जे को लेकर वाद-विवाद है, आवेदिका द्वारा न्यायालय सिविल जज प्रवर वर्ग में मूल वाद संख्या-504 दि. 21.09.2024 को पंजीकृत किया गया है। मौके पर शांति बनाये रखने हेतु दोनों पक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत धारा-126/135बी एन.एस.एस. दि. 26 सितम्बर को अमल में लायी गयी, मौके पर शांति है।आज जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मौके पर जाकर उक्त शिकायत का फीडबैक शिकायतकर्ता से संवाद कर लिया। उन्होने मौके पर उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि मौके पर यथा स्थिति बनी रहे, किसी भी दशा में निर्माण कार्य न हो, शिकायत की गहनता से विस्तृत जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें यदि किसी के द्वारा अनाधिकृत कब्जा किया गया हो तो उसके विरूद्ध भू-माफिया के तहत प्रभावी कार्यवाही की जाये।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विशाल यादव, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल मनोज आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular