लक्सर (रिपोर्टफरज़ाना खातून )तहसील सभागार में आज जिलाअधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लोगो की जन समस्याओं को सुना इस दौरान तहसील दिवस में 87 शिकायते आई जिनमे से अधिकांश शिकायते भूमि से संबंधित व आपसी विवाद की रही जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिह ने बताया तहसील दिवस में 87 शिकायते आई है जिसमे से ज्यादातर शिकायते जमीन व आपसी विवाद की रही है उन्होंने बताया बाकी शिकायते पुलिस, नगरपालिका और आबकारी विभाग की रही है उन्होंने यह भी बताया कि कुछ शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं उन्होंने कहा सभी शिकायतों का जल्द ही निराकरण कराया जाएगा