लक्सर (रिपोर्ट आरती सैनी ) दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर ओवर ब्रिज के पास में मार्केट के रास्ते पर महा विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें माता रानी मां दुर्गा जी का किया गया संपूर्ण सिंगर पश्चात किया गया हवन का प्रोग्राम का आयोजन हवन के साथ-साथ भक्ति संगीत मनमोहक झांकियां भजन कीर्तन ढोल नगाड़ों धूमधाम से मनाया गया मां दुर्गा भव्य विशाल जागरण जिसमें शामिल रहे नगर पालिका लक्सर के पूर्व अध्यक्ष अमरीश गर्ग संजीव कुमार नीटू सिमली से एसपी सिंह प्रबंधक शुगर मिल पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह नगर पालिका लक्सर राजेश वर्मा दुर्गा मंदिर के प्रधान गौरव बिंदल वार्ड नंबर 7 के प्रत्याशी शनि वैष्णव अतुल व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्सर अमित संजय मोहित वर्मा घनश्याम वर्मा संजय बिंदल सुभाष चंद्र बीज भंडार मनीष गोयल रामलीला कमेटी के प्रधानाचार्य निखिल पंसारी पंकज गुप्ता राजीव गुप्ता विनय अभिषेक सिंघल जितेंद्र कुमार अन्य भक्तगण माता की सेवा में उपस्थित रहे ।