अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत – जनपद में पेंशनर्स दिवस का आयोजन, पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बदन सचिव व मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह रही मौजूद, पेंशनर्स की सुनी गई समस्याएं व शिकायते, सीएचसी मिल्कीपुर से रिटायर्ड स्वास्थ्य निरीक्षक सूरज प्रसाद श्रीवास्तव को 2008 से नहीं मिली पेंशन, लगातार शिकायत करने के बाद भी आज तक समस्या का नहीं हुआ समाधान, मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने दिया आश्वासन, जल्द होगा समस्या का निराकरण, पेंशनर्स की कुछ समस्याओं का किया गया निराकरण।