indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरभाजपा विधायक अरविंद सिंह एवं नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन महासचिव ने बांटे कंबल

भाजपा विधायक अरविंद सिंह एवं नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन महासचिव ने बांटे कंबल

शाहजहांपुर (निगोही) संवाददाता अनिल कुमार – शुक्रवार को ढाकिया तिवारी पूर्व प्रधान सुमित भदोरिया के आवास पर कम्बल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अरविंद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि शाहजहांपुर बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित महासचिव अवधेश सिंह तोमर का पूर्व प्रधान सुमित भदोरिया व उनके भतीजे युवा नेता आशीष भदोरिया के द्वारा चांदी का मुकुट व फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। उसके उपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा विधायक अरविंद सिंह व शाहजहांपुर बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित महासचिव ने क्षेत्र के सैकड़ों असहायों व गरीबों को कंबल वितरित किए। विधायक अरविंद सिंह एवं नवनिर्वाचित महासचिव अवधेश सिंह तोमर ने सुमित भदौरिया उनके बड़े भाई अरुण सिंह भदौरिया उर्फ छोटे सिंह के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सराहना की। पूर्व प्रधान सुमित भदौरिया ने कहा कि वह गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। एवं गरीबों की हर संभव मदद की है। उनका प्रयास है कि वह सदैव गरीबों की मदद करते रहें। वह समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस कार्य की क्षेत्र वासियों ने भी सराहना की। इस इस मौके पर अरुण भदौरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व ग्राम वासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। इस अवसर पर निगोही व्यापार मंडल अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, एडवोकेट प्रदीप तिवारी उर्फ पिंटू, वजीरपुर प्रधान समीर खान, भाजपा निगोही मंडल अध्यक्ष रजनीश राठौर, देवेश सिंह, बबलू सिंह, परसौना खलीलपुर पूर्व प्रधान अतुल सिंह, परसरा परसरी प्रधान सर्वेश कुमार, सरोज यादव, अभिषेक कुशवाहा, सत्यम भदोरिया, जसविंदर कौर आदि मीडिया बंधु समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular