मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि. 08 फरवरी को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मंत्री जी प्रातः 09.15 बजे से पुलिस लाइन के सामने ट्राजिस्ट हॉस्टल में जन-समस्याएं सुनने के उपरांत अपरान्ह 01 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।