रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या। स्व0 शिवम यादव पुत्र स्व0 राजकुमार यादव, निवासी ग्राम रानोपाली, तहसील सदर, जिला अयोध्या, जो मृतक आश्रित के रूप में तहसील सोहावल में लिपिक के पद पर तैनात थे, की दिनांक 22.03.2025 को असामायिक मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कार्यालय जिलाधिकारी, अयोध्या के आदेश संख्या 96/न्याय सहा0/एसडीएम सोहा0-जांच/ 2025 दिनांक 23 मार्च, 2025 द्वारा (अपर जिला मजिस्ट्रेट, भू0अ0), अयोध्या को मजिस्ट्रेट जांच हेतु नामित किया गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति द्वारा मौखिक/लिखित साक्ष्य अथवा गवाही दी जानी है तो वह दिनांक 05.04.2025 तक पूर्वान्ह 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे के मध्य किसी भी कार्य दिवस में अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू0अ0), अयोध्या के कार्यालय में उपस्थित होकर मौखिक/लिखित साक्ष्य अथवा गवाही दी जा सकती है। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट (भू0अ0) अयोध्या श्री अरूणमणि तिवारी ने दी है।