indiatimes7.com

Homeअयोध्याराजनीतिक भागीदारी को लेकर 29 दिसंबर को कुर्मी महाकुंभ का आयोजन

राजनीतिक भागीदारी को लेकर 29 दिसंबर को कुर्मी महाकुंभ का आयोजन

कुर्मी महाकुंभ में होगा कुर्मियों का शक्ति प्रदर्शन

अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत- लखनऊ हाईवे स्थित पूरे काशीनाथ में होगा कुर्मी महाकुंभ का आयोजन, अयोध्या जनपद के कुर्मी होंगे इकट्ठा,कुर्मी नेताओं का आरोप, कुर्मी बिरादरी का किया गया इस्तेमाल,कुर्मी बिरादरी को नहीं मिला उनका हक,हाशिए पर रखा गया कुर्मी बिरादरी को,29 दिसंबर को कुर्मी बिरादरी करेगा शक्ति प्रदर्शन,लाखों की संख्या में 29 दिसंबर को जुटेंगे कुर्मी बिरादरी के लोग,कुर्मी नेता जय करण वर्मा ने की प्रेसवार्ता,जय करण वर्मा का बयान,सभी दलों के कुर्मी नेता कुर्मी महाकुंभ में होंगे शामिल, अयोध्या जनपद में कुर्मी बिरादरी की संख्या लगभग सवा दो लाख से ऊपर है लेकिन सामाजिक स्तर राजनीतिक स्तर पर कुर्मी समाज को हाशिए पर रखने का काम किया गया,कुर्मी बिरादरी का इस्तेमाल किया गया,कुर्मी बिरादरी को हाशिए पर रखने से कुर्मी नेता आहत है और अब कुर्मी महाकुंभ करके कुर्मियों को इकट्ठा करके शक्ति प्रदान करेंगे, इतनी बड़ी संख्या कुर्मियों के होने के बावजूद दरकिनार किया जाता है तो कुर्मी महाकुंभ के बैनर के तले 29 दिसंबर को शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा, राजनीतिक भागीदारी को लेकर होगा शक्ति प्रदर्शन,जो कुर्मी हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा,वही प्रदेश पर राज करेगा, वही जिले पर राज करेगा,कुर्मी अब समझदार हो गया है किसी के बहकावे में नहीं आएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular