indiatimes7.com

Homeमैनपुरीलाभार्थीपरक, जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले - मंत्री जयवीर...

लाभार्थीपरक, जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले – मंत्री जयवीर सिंह

आवास, शौचालय योजना में पात्रों के चयन में बरती जाये पूरी पारदर्शिता – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

विद्युत बिलिंग व्यवस्था सुधारी जाये, विभाग की कार्यशैली के कारण उपभोक्ताओं को न हो असुविधा-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब कुवेरपुर नि. योगेन्द्र सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में कॉमर्शियल विद्युत कनैक्शन संख्या को मीटर रीडर द्वारा विद्युत बिल रीडिंग में दर्ज कर दिया जिस कारण 33 करोड़ 02 लाख 86 हजार का बिल प्राप्त हुआ, एस.डी.ओ. से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा 33 करोड़ कम कर दिये गये, दूसरे एस.डी.ओ. ने रू. 50 हजार और कम कर दिये प्रार्थी बार-बार बिल ठीक कराने के लिये विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन बिल ठीक नही हो पा रहा, जिस पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को शिकायती पत्र पृष्ठाकिंत करते हुए प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी विद्युत बिलिंग व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है, जिस कारण उपभोक्ताओं को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता का शोषण न हो, खराब ट्रॉसफार्मर प्राथमिकता पर बदलें जायें, निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शहरी ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिले। पर्यटन मंत्री के सम्मुख जब कुम्हरौआ नि, संगीता ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन किया गया लेकिन आवास आज तक नहीं मिला, प्रार्थिनी गरीब परिवार से हैं, गरीब होने के बावजूद भी आज तक उसे शासन की जन कल्याणकारी योजना से आच्छादित नहीं किया गया, जिस पर उन्होने परियोजना निदेशक से कहा कि पात्रता की जांच कर पात्र पाये जाने पर प्राथमिकता पर योजना में लाभान्वित किया जाये, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने से वंचित पात्रों के चिन्हिांकन की प्रक्रिया संचालित है, सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति पात्रता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे, चिन्हांकन में शासनादेश में निहित शर्तों का अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में पात्रों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाये, संचालित योजनाओं का लाभ पाने से कोई पात्र वंचित न रहे, किसी भी अपात्र को किसी योजना में लाभान्वित न किया जाये।आज जन-सुनवाई के दौरान नगला जुला नि. कार्तिकेय चौहान ने पं. जवाहरलालनेहरू स्टेडियम के जिम में ट्रेनर पद पर तैनाती दिलवाये जाने, प्रवक्ता इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग राजकीय पॉलिटेक्निक भूपेन्द्र रतन ने दिव्यांगजन पदोन्नति आरक्षण के अन्तर्गत न्यायोचित अधिकार दिलाये जाने, ग्राम गढ़िया नि. विद्याराम ने राजस्व निर्धारण को संशोधित कराये जाने, नई बस्ती नगला पजाबा नि. अनीता देवी ने गाटा संख्या-115 से पूर्व में हटवाये गये अनाधिकृत कब्जे को भू-माफियाओं द्वारा पुनः कब्जा किये जाने, ग्राम कुन्दनपुर नि उमेश चन्द्र ने प्लॉट पर जबरिया कब्जे को रोकने पर गाली-गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दिये जाने, ग्राम राजपुर कलां नि. विकास ने भूमि गाटा संख्या-1455 पर श्यामलाल द्वारा जबरन कब्जा किये जाने, विकास खंड करहल नि. हेमलता ने शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम आलीपुर पट्टी नि. विमल चन्द्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में रिक्त चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनाती दिलवाये जाने, ग्राम धरमंगदपुर नगरिया नि. हरी सिंह, रन सिंह, शुभवेन्द्र सिंह, जगेन्द्र सिंह, रामनाथ सिंह आदि ने पूर्व में हो चुके प्राथमिक विद्यालय के भवन के ध्वस्तीकरण के पश्चात नए भवन के निर्माण कार्य को कराये जाने, आवास विकास नि. सौरव सिंह ने पत्नी के विरूद्ध कोतवाली में पंजीकृत झूठे मुकद्दमे की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, उदय चौहान के अलावा उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, विद्युत विभाग से लालू जादौन, अर्जुन सिंह सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular