युवा जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा रख ईमानदारी से परिश्रम कर लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन में करें प्रगति- अंजनी कुमार

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की 01 दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त कर नौकरी की तलाश में अपने जीवन का समय बर्बाद न करें बल्कि शासन की संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वतः रोजगार स्थापित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करें, उद्यमिता से जुड़ जीवन में नए आयाम स्थापित करें, देश के नामचीन उद्यमियों ने जीवन के प्रारंभ में शून्य से अपने उद्योगों की स्थापना की और जीवन में शिखर पर पहुंचे, अपोलो टायर्स के मालिक ने टायर मरम्मत से अपना रोजगारप्रारंभ किया, आज अपोलो टायर देश में ही नहीं बल्कि कई देशों में विख्यात है और बढ़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है, इसी प्रकार महिंद्रा कंपनी के मालिक ने भी अपने जीवन में पुरानी जीप मरम्मत के कार्य से शुरुआत की, आज महिंद्रा देश की ब्रांड कंपनियों में से एक है और लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान कर चुकी है, देश में ऐसे तमाम और भी उदाहरण है जिन्होंने अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ परिश्रम कर शिखर को छुआ है इसलिए युवा अपने उद्योगों की स्थापना करने में संकोच न करें, सिर्फ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े, जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक आपके सहयोग के लिए तत्पर्य है।श्री सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें, ईमानदारी से परिश्रम कर कार्य योजना तैयार कर जीवन में आगे बढ़े, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में रू. 05 लाख का ऋण प्राप्त कर अपना उद्योग स्थापित कर स्वयं स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बने और अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि रोजगार का स्तर बढ़ाने के लिए युवाओं को उद्यमी बनाने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ की गयी है. योजना के अंतर्गत उद्यम लगाने वाले युवाओं को बिना गारंटी रू. 05 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, उपलब्ध कराये गए ऋण पर 04 वर्ष तक कोई ब्याज देय नहीं होगा साथ ही लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा, योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकारी नौकरी में नियोक्ता कोई और होता है लेकिन उद्यमी स्वयं दूसरों को काम देने वाला होता है, उद्यमी स्वयं अपने कारोबार का मालिक है। उन्होने कहा कि आज का युवा नये सपने देखता है, नये रोजगार चाहता है, उसी के दृष्टिगत शासन स्तर से यह योजना लागू की गयी है. यदि आप अपना उद्योग स्थापित करना चाहते है. आप आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, अन्य विभिन्न संस्थाओं से प्रशिक्षित है तो अपनी मानसिकता बदले, आप अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर बिजनेस प्लान पर कार्य करें, योजनान्तर्गत आपको रु. 05 लाख तक का ऋण ब्याज रहित उपलब्ध कराया जायेगा, आप अपने व्यवसाय को इस तरह से प्लान करें कि आप 04 साल में अपना लोन अदा कर सकें। उन्होने उपस्थित लोगों का आव्हान करते हुये कहा कि जनपद में मूंगफली का उत्पादन भी बहुत अच्छा होता है, यहां फूड प्रोडक्शन का रॉ मैटेरियल बहुत ही सस्ती दरों में मुहैया होगा, अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से फूड प्रोसेसिंग कर उसको प्रस्तुत करते हैं. मैन्यूफैक्चरिंग में भी आप लोगों के पास कई विकल्प है जिसको आप आजमा सकते हैं। उन्होने उपस्थित युवाओं का आव्हान करते हुये कहा कि आप सब एक छोटी सी नौकरी के लिए न सोचें बल्कि बड़े सपने देखें, अपनी बनायी गयी योजना को प्लान कर उस पर मेहनत करें, योजना का लाभ उठाएं और उस मानसिकता से बाहर आयें जिसमें हम सिर्फ एक छोटी सी नौकरी करने की सोचते हैं, योजना में आपको अपना व्यवसाय करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. शुरुआत में उद्योग स्थापित करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है इस योजना के अन्तर्गत आपको 05 लाख तक का लोन बिना व्याज के मिल रहा है।उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि योजनान्तर्गत युवाओं को रोजगार प्रारंभ करनेके लिए ब्याज, गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, इस योजना के तहत जनपद को 01 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक 196 प्रशिक्षित युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है। एम.एस.एम.ई. विभाग की तरफ से युवाओं को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए पंजीकरण व आवेदन की ऑनलाइन सुविधा विभाग की वेबसाइट (https:@@msme-up-gov-in) पर उपलब्ध कराई गई है, वेबसाइट पर उद्योग शुरू करने के लिए 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइड्डिया भी विभिन्न फार्मेट में दिए गए है. 21 से 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।इस दौरान विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक, स्वयं सहायता समूह की महिलाए. आई.टी. आई, पॉलीटेक्निक, विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित युवाओं के अलावा जिला अग्रणी प्रबन्धक राम चन्द्र साहा, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम आदि उपस्थित रहे।