रिपोर्ट आकाश गुप्ता
बरेली श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में प्री प्राइमरी शिक्षा पूर्ण करने वाले कक्षा यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान प्रधानाचार्य श्री बसंथी जी एग्जीक्यूटिव एजीएम विक्रम रेड्डी ए°जी°एम बक्शी कृष्ण जोनल आर° आई°कपिल सक्सेना तथा समक्ष शिक्षकगण उपस्थित रहे ।