रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली विकासखंड भदपुरा की ग्राम पंचायत असुवा मे बना पंचायत घर का फर्स टूट गया है साथ ही पंचायत घर के गेट के पास उपले पाथे जा रहे हैं यह हाल पंचायत घर का जिसे सरकार ने मोटा पैसा खर्च करके प्रत्येक गांव पंचायत को पंचायत घर उपलब्ध कराया गया पंचायत घर में ही पंचायत सहायक को बैठकर ग्राम पंचायत के कार्य निपटान जैसी जिम्मेदारियां दी जाती हैं परंतु यहां पर पंचायत घर को गंदगी का अंबार बना दिया गया इस तरफ किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं होता है इसीलिए अधिकांश पंचायत घरों की यही स्थिति बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीण अपना निजी उपयोग कर रहे हैं इस मामले में खंड विकास अधिकारी भदपुरा कमल सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया संज्ञान में नहीं है संज्ञान में आते ही कार्यवाही की जाएगी ग्राम पंचायत सचिव से भी इस बिंदु पर वार्ता की गई तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके और कहा शायद उपले हटवा दिए गए हैं पूरी आज जानकारी नहीं है इस अंधेर नगरी चौपट राज पर कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है जिसके चलते 10 लाख से लेकर 15 लख रुपए तक की लागत से बने पंचायत घरों का बुरा हाल है ग्राम पंचायत सचिव महानगर में रहकर गांव पंचायत का संचालन कर रहे हैं इसलिए यह अंधेर नगरी चौपट राज्य का धंधा पनप रहा है