मैनपुरी -अशोक जाटव( जिलाध्यक्ष )समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी मैनपुरी ने किया विरोध प्रदर्शन lअमित शाह की अम्बेडकर पर टिप्पणी से नाराज सपाई उतरे सड़कों पर।सपाइयों ने जमकर लगाए सरकार और अमित शाह विरोधी नारे।हाथों में बैनर तख्तियां लेकर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन।सपाइयों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।विरोध प्रदर्शन में एमएलसी और विधायक सहित बड़ी संख्या में सपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद।सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन कर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष अशोक जाटव ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ने किया विरोध प्रदर्शन
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार