मैनपुरी- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा नगर के स्टेशन रोड स्थिति ओम साई गेस्ट हाउस में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन सक्सेना एवं जिला अध्यक्ष राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ एंड० ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर चलने की शपथ दिलाई।डॉक्टर चंद्रमोहन सक्सेना ने कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। हम सभी को स्वामी जी की बातों का अनुसरण करना चाहिए।जिला अध्यक्ष राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ जी ने कहा कि उठो जागो और तब तक प्रयास करो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।एड० विकास नंदन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी शानदार होगी।एड० अमित जौहरी ने कहा कि युवा राष्ट्र निमार्ण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।कार्यक्रम में मौजूद एड०अशोक कुमार गुप्ता, एड० पवन मिश्रा ,एड०सूर्यकांत मिश्रा डॉक्टर हिमांशु सक्सेना,अभय सक्सेना,हर्ष सक्सेना,हर्षित सक्सेना,ओम सक्सेना,अनमोल सक्सेना, शौर्य सक्सेना,वंश सक्सेना,एड०हिमालय राज,पीयूष सक्सेना, प्रधान,एड० प्रवीण सक्सेना,डॉक्टर सूर्यमोहन सक्सेना, प्रखर सक्सेना,धैर्य सक्सेना,हिमांशु सक्सेना, रिधम सक्सेना,माधव सक्सेना, कुशाग्र सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।